उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले में कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मामला थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत बेहट रोड स्थित घुन्ना गांव की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार (10 सितंबर) की सुबह जैसे ही कुछ लोगों की नजर खंडित मूर्ति पर पड़ी दलित समाज के लोगों मे रोष व्याप्त हो गया। बता दें कि राज्य में भीमराव आंबेडकर के विचारों को लेकर अकसर कहा सुनी के साथ झड़प होते रहती है। ऐसे में उनकी मूर्ती के साथ ऐसी हरकत बड़ा ही चिंताजनक घटना है।
दलित समाज ने जमकर विरोध कियाः बता दें कि घटना से क्षुब्ध हुए दलित समाज के लोग लाठी-डंडे तथा हथियार लेकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने बताया, ‘महिलाओं-पुरुषों सहित बाबा साहब के समर्थकों ने मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से हटने का अनुरोध किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।’ वहीं एसएसपी ने बताया, ‘पुलिस उन शरारती तत्वों की तलाश कर रही है जिन्होंने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने का काम किया है।’
National Hindi News, 11 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने से अगाह कियाः पुलिस ने बताया, ‘ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर बाबा साहब की दूसरी मूर्ति स्थापित की जा रही है।’ एसएसपी ने लोगों से किसी तरह की अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील भी की है। उन्होंने यह भी कहा, ‘जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने तथा भ्रामक प्रचार करते हुए शहर के शान्तिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी।’