पंजाब नेशनल बैंक स्कैम में आरोपी मेहुल चोकसी फिलहाल कैरिबियाई देश डोमनिका पुलिस की गिरफ्त में है। मेहुल के वकील ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया था कि एक महिला के घर से उसे गिरफ्तार किया गया था और इस लड़की ने उसे फंसाया था। अब उस लड़की के नाम का खुलासा हो गया है। इस लड़की का नाम है- बारबरा जराबिका।
इंडिया टुडे ने बारबरा जराबिका से खास बातचीत की। इस बातचीत में उसने बताया कि मेहुल चोकसी उसके साथ अक्सर फ्लर्ट करता था और वह उससे दोस्ती बढ़ाना चाहता था। बारबरा जराबिका ने बताया कि वह मेहुल चोकसी की दोस्त थी, मेहुल ने बारबरा को खुद का नाम ‘राज’ बताया था.
बारबरा के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने पिछले साल अपनी विजिट के दौरान उनसे बात की थी. उसने दोस्ती बढ़ानी शुरू की और फ्लर्ट किया. बाद में उसने उन्हें डायमंड और ब्रेसलेट गिफ्ट में दिए, लेकिन वो भी नकली निकले.
बारबरा ने साफ कर दिया कि मेहुल चोकसी के किसी भी आरोप से उसका कोई लेना-देना नहीं है। बारबरा ने कहा, ‘मैं उसकी किडनैपिंग नहीं कराई। मेहुल के दोस्त और वकील ने मेरा नाम जबरदस्ती इस मामले में घसीटा है। उसके इन आरोपों से मेरा परिवार तनाव से गुजर रहा है।’ मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया था कि उसे बारबरा के घर से गिरफ्तार किया गया है और नाव पर डोमनिका ले जाया गया है।
मेहुल ने आरोप लगाया था कि बारबरा ने उसने 23 मई को घर पर बुलाया था। वह यहां समय से पहले 5 बजे के आसपास पहुंच गया था और वहां करीब 8-10 लोग थे जो खुद को एंटीगुआ पुलिस का बता रहे थे। मेहुल ने कहा था, ‘जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि वह सेंट जॉन पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए आए हैं। लेकिन मैंने उन्हें इसका विरोध किया और उनसे अपनी बात वकील से करवाने के लिए कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।’
