महाराष्ट्र में एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को बेरहमी से मारता हुआ नजर आ रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला कि ये वीडियो बुजुर्ग दंपत्ति के पोते ने बनाया था और इसे उसने अपने परिचित के साथ साझा किया था।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग का अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा होता है और देखते ही देखते ये झगड़ा इतना ज्यादा हो जाता है कि हाथापाई शुरू हो जाती है। शुरुआत में बुजुर्ग थप्पड़ मारता है और फिर लातों से मारना शुरू कर देता है। बुजुर्ग महिला रोना शुरू कर देती है। इससे आरोपी बुजुर्ग को और गुस्सा आ जाता है और वह बाल्टी से महिला को मारना शुरू कर देता है।
घर में अन्य लोग भी मौजूद होते हैं, लेकिन वह बुजुर्ग की इस हरकत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। पास में बैठा बुजुर्ग का पोता इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लेता है। बुजुर्ग को इस बात का पता नहीं होता है। वह महिला को कुर्सी से धक्का भी देना शुरू कर देता है। महिला इस बात का विरोध भी करती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बुजुर्ग महिला को बुलाया तो वह मामला दर्ज करने के लिए तैयार नहीं थी।
पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना के स्थानीय नेता भी महिला के घर पहुंचे थे और घटना की जानकारी ली थी। शिवसेना नेता आशा रसल ने कहा था, ‘पीड़ित महिला से हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ये कोई नया मामला नहीं है। ऐसा अक्सर घर में होता है जब आरोपी बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। पोते ने ये वीडिया बनकर अपने स्कूल ग्रुप में शेयर किया था जिसके बाद आरोपी बुजुर्ग के कारनामे सामने आए थे।’