भारतीय अरबपति खनन कारोबारी हरपाल रंधावा और उनके 22 साल के बेटे आमेर सहित चार अन्य लोगों की दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से मौत हो गई है। ज़िम्बाब्वे की मीडिया वेबसाइट iHarare ने बताया कि ज़्वामाहांडे क्षेत्र में पीटर फ़ार्म के पास सोने और कोयले के साथ-साथ निकल और तांबे का शोधन करने वाली खनन कंपनी रियोज़िम के मालिक हरपाल रंधावा और उनके बेटे सहित छह लोगों को ले जा रहे निजी विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।

तकनीकी गड़बड़ी के चलते निजी विमान के जमीन पर गिरने से पहले ही हवा में विस्फोट

रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी के चलते विमान के जमीन पर गिरने से पहले हवा में विस्फोट हो गया। पिछले सप्ताह हुए प्लेन क्रैश में विमान पर सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत की सूचना मिली थी। रियोज़िम के स्वामित्व वाला सिंगल इंजन वाला सेसना 206 विमान हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था। शुक्रवार को उसी दौरान यह प्लेन क्रैश हो गया। विमान मुरोवा डायमंड्स खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसका आंशिक स्वामित्व रियोज़िम के पास भी है।

मृतकों में दो जिम्बाब्वेवासी और चार विदेशी शामिल, पुलिस ने दी प्राइवेट प्लेन क्रैश की रिपोर्ट

सरकारी दैनिक द हेराल्ड के अनुसार, पुलिस ने कहा कि पीड़ितों में दो जिम्बाब्वेवासी और चार विदेशी शामिल हैं। पुलिस ने कहा, “जिम्बाब्वे गणराज्य पुलिस ने एक विमान दुर्घटना की रिपोर्ट दी है। यह 29 सितंबर को सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच हुई। इसमें छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।” “मुरोवा डायमंड कंपनी (रियोज़िम) के स्वामित्व वाला सफेद और लाल ज़कैम विमान सुबह 6 बजे हरारे से खदान के लिए रवाना हुआ था और माशावा से लगभग 6 किलोमीटर दूर हादसे का शिकार हो गया।”

हरपाल रंधावा के दोस्त पत्रकार और फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो ने उनकी मौत की पुष्टि

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक मृतकों के नाम जारी नहीं किए हैं। हालांकि, हरपाल रंधावा के दोस्त पत्रकार और फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो ने उनकी मौत की पुष्टि की है। चिनोनो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा, “मुझे रियोज़िम के मालिक हरपाल रंधावा के निधन पर गहरा दुख हुआ है। उनकी आज ज़विशावेन में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उनके बेटे जो एक पायलट थे, लेकिन इस उड़ान में एक यात्री थे सहित पांच अन्य लोगों की भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी, परिवार, दोस्तों और रियोज़िम समुदाय के साथ हैं।”

भारतीय कारोबारी हरपाल रंधावा ने हाल ही में चार बिलियन यूएस डॉलर के निजी इक्विटी व्यवसाय GEM होल्डिंग्स की भी स्थापना की थी। उनके मित्र होपवेल चिनोनो ने रंधावा पिता-पुत्र की याद में प्रार्थना सेवा की जानकारी देते हुए एक और एक्स पोस्ट भी किया।

जिम्बाब्वे के लिए भारतीय कारोबारी हरपाल रंधावा के काम और प्यार को याद कर रहे स्थानीय लोग

रियोज़िम कंपनी सचिव ने कहा कि इस बारे में जल्द ही एक पूरा बयान जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं अभी मीडिया को संबोधित करने की स्थिति में नहीं हूं। हालाँकि हम जल्दी एक बयान जारी करेंगे।” इस बीच, स्थानीय समुदाय और कानून प्रवर्तन एजेंसियां प्लेन क्रैश​​ के बाद प्रबंधन के लिए मिलकर जांच के लिए काम कर रही हैं। जिम्बाब्वे के लिए भारतीय कारोबारी हरपाल रंधावा के काम और प्यार को वहां के प्रमुख लोग स्थायी विरासत बताते हुए उन्हें याद कर रहे हैं।

Nepal Plane Crash: नेपाल के Pokhra Airport पर लैंडिंग से पहले हादसा, 72 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त! Video