गुजरात के दाहोड जिले में एक शादीशुदा कपल को ग्रामीणों द्वारा पहले खूब पिटाई करने और फिर सजा के तौर पर दोनों को गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। बता दें कि ग्रामीणों द्वारा दोनों पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगा है। घटना बुधवार (11 सितंबर) को जिले के मौली गांव की है। पुलिस के अनुसार, वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामलाः पुलिस अधिक्षक ने बताया कि पहले से शादीशुदा आदिवासी कपल एक दूसरे से प्रेम करते थे। समाज के डर से वे लोग घर छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद उनके घर वाले उन्हें खोजा और पकड़ कर गांव वापस लाए। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और सजा भी सुनाया। सजा के तहत युवक को कहा गया कि युवती को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव को घुमाए। लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है।

मामले में एसपी का बयानः वहीं इस मामले में एसपी हितेश जॉयसर ने बयान देते हुए कहा, ‘यह पुराना विडियो है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। मामले में विस्तृत जांच की शुरुआत हो चुकी है। आरोपी को कड़ी सजा होगी।’

आदिवासी बहुल जिला आदिवासियों पर अत्याचारः गौरतबल है कि जहां यह घटना हुई है वह इलाका आदिवासी बहुल जिला है। आदिवासियों की तादात ज्यादा होने के बावजूद भी वहां उन पर अत्याचार हो रहा है। बता दें कि पीड़ितों द्वारा अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।