उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने मंगलवार (2 जुलाई) को पेशी पर आए एक कैदी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले पुलिस पार्टी पर मिर्च पाउडर से हमला किया। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद आरोपी बदमाश अपने साथी को लेकर फरार हो गए। इस वारदात में पुलिस टीम का एक दरोगा बदमाशों की गोली से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिर्जापुर से आई थी पुलिस टीम: जानकारी के मुताबिक, रोहित नाम का एक बदमाश मिर्जापुर की जेल में बंद है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर कोर्ट में उसकी पेशी थी। बदमाश को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस टीम उसे मिर्जापुर लेकर जा रही थी। रास्ते में पूरी टीम खाना खाने के लिए जानसठ के पास एक होटल में रुकी थी।

National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें 

बदमाशों ने अचानक किया हमला: बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस टीम खाना खा रही थी। उसी दौरान कार सवार 3 बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम पर लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई, लेकिन बदमाश अपने साथी रोहित को लेकर फरार होने में कामयाब रहे।

Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक दरोगा हुआ घायल: दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पुलिस टीम में शामिल दरोगा दुर्ग विजय सिंह घायल हो गए। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कैदी रोहित उर्फ सांडू मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना एरिया का रहने वाला है।