रूस और यूक्रेन के जंग के बीच हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं। युद्ध के बीच लाखों लोग देश छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो गए। हालांकि, इसी बीच एक मामला सामने आया जिसने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, यूक्रेन के पूर्व सांसद इगोर कोविस्की की पत्नी एनेस्तेसिया को हंगरी बॉर्डर पर रोका गया तो उनके पास से 6 सूटकेस में करीब 28 लाख डॉलर और 1.3 मिलियन यूरो नकद बरामद किये गए हैं।

बेलारूसी मीडिया आउटलेट नेक्स्टा (NEXTA) की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के पूर्व संसद सदस्य इगोर कोविस्की की पत्नी एनेस्तेसिया को हंगरी के अधिकारियों ने 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 213 करोड़ रुपये) और 1.3 मिलियन यूरो नकद के साथ पकड़ा था। ये सभी पैसे सूटकेस में रखे हुए थे, उन्हें हंगरी के अधिकारियों ने तब पकड़ा जब वह युद्धग्रस्त देश से बाहर जाने की कोशिश कर रही थी।

इसके बाद हंगरी के कस्टम डिपार्टमेंट ने जब एनेस्तेसिया से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे पाई। जिसके चलते कस्टम अधिकारियों ने एनेस्तेसिया को हिरासत में ले लिया। ख़बरों की मानें तो इगोर कोविस्की कुछ समय पहले तक यूक्रेन के सबसे अमीर सांसद माने जाते थे। पूर्व सांसद इगोर कोविस्की नेता होने के साथ-साथ बड़े कारोबारी भी हैं। वहीं इगोर की पत्नी एनेस्तेसिया खुद मशहूर मॉडल रह चुकी हैं।

बेलारूसी मीडिया आउटलेट नेक्स्टा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन सूटकेस में भरे पैसों की तस्वीर भी साझा की है। हंगेरियन अधिकारियों ने बताया कि जो पैसा अलॉट हुआ है वो कानून के मुताबिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनेस्तेसिया पर केस दर्ज कर लिया गया है पर उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, भारी-भरकम रकम के साथ पत्नी के पकड़े जाने पर पूर्व यूक्रेनी सांसद इगोर कोविस्की ने बचाव करते हुए कहा कि- उनकी पत्नी गर्भवती हैं।

यूक्रेन के पूर्व सांसद इगोर कोविस्की ने कहा कि वह बच्चे को सुरक्षित जन्म देने के चलते वह हंगरी गई हुई हैं, उनके पास इतनी रकम नहीं हो सकती। सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने से पहले इगोर ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पास जो भी पैसा है, वह सब यूक्रेन के बैंकों में जमा है। अब तक उन्होंने कोई रकम नहीं निकाली है।