देश के कई हिस्सों से इन दिनों भीड़ द्वारा हिंसा के अनेकों मामले सामने आए हैं। इस दौरान ताजा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से आया है जहां सोमवार को एक युवक को बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने निर्वस्त्र करके जमकर पीटा। यही नहीं पिटाई करने के बाद घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पीड़ित पर भी अपहरण का केस दर्ज किया है।

क्या है मामला: दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र करके पीट रहे हैं। युवक को खेतों में घसीटा जा रहा है। ग्रामीण उसे थर्ड डिग्री देने के साथ ही बुरा बर्ताव करते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो इटावा के एक गांव का है, जहां युवक को बच्चा चोरी के शक में पीटा गया है। इस घटना के सामने आने के बाद इटावा पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन मीडिया से बात कर मामले में कार्रवाई की बात कही। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वालों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पीड़ित युवक के खिलाफ भी अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पीड़ित का इलाज चल रहा है।

National Hindi News, 12 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5813028547001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

एसएसपी का बयान: इस मामले में इटावा के एसएसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। हालांकि स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि पुलिस को लोगों ने सूचित किया लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची।