मध्य प्रदेश के भोपाल में कक्षा तीन में पढ़ने वाली मासूम से सहपाठी के कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजन के मुताबिक, वारदात में एक अन्य बच्चा भी शामिल था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने नौ वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने इसके साथ मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, पीड़िता की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि मामले में जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मि मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया है। दरअसल, प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम की है। बच्ची तब घर के पास ही थी। घटना की जानकारी पर परिजन ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, पर मुख्यारोपी के नाबालिग होने के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।

पुलिस आरोपी और उनके परिजन से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए एक महिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया, पर फिलहाल पीड़िता की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

सूबे में नाबालिग के दुष्कर्म का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले, यहां के मंदसौर में भी आठ साल की एक बच्ची का स्कूल के बाहर से अपहरण कर उससे बलात्कार किया गया था। आरोपी ने इसके बाद पीड़िता की गला रेतकर उसकी हत्या की भी कोशिश की थी। (भाषा इनपुट्स के साथ )