हैदराबाद में एक नशेड़ी ने कुत्तों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी। इस शख्स ने चार कुत्तों का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह घटना परिधिवडा ओल्ड सिटी की है। पूरा मामला उस वक्त उजागर हुआ जब इलाके के लोगों ने एक कुत्ते को इलाके में बने टनल के पास काफी देर से लगातार भौंकते हुए सुना। लगातार भौंकने की आवाज सुनकर जब इलाके के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कुत्तिया कुछ कुत्तों के क्षत-विक्षत शवों के पास बैठकर लगातार चीख रही है। यह कुत्तिया काफी परेशान थी और बार-बार इधर से उधर जाकर भौंक रही थी।
थोड़ी देर बाद यह पता चला कि यह मृत पड़े चार छोटे-छोटे कुत्तों की मां थी। लेकिन कुछ ही देर में इस बात का भी खुलासा हुआ कि यहां चार नहीं बल्कि इस कुत्तिया के पांच बच्चों की हत्या कर दी गई है। हत्यारे ने इस कुत्ते के पांचवे बेटे की खाल उधेड़ दी थी। जिस इलाके में इस कुत्तिया के बच्चों के साथ यह बर्बरता की गई थी वहां पर सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए थे। लेकिन हत्यारे ने कैमरे के तारों को भी उखाड़ दिया था। कहा जा रहा है कि ये कुत्ते अक्सर एक नशेड़ी को देखकर भौंका करते थे। कुत्तों के भौंकने से परेशान होकर ही उसने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है।
इलाके के ही रहने वाले एक शख्स क्रांथि राजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो हर रोज इन पिल्लों को दूध पिलाया करते थे। लेकिन बीते रविवार को यह कुत्ते उस स्थान पर नहीं आए जहां वो रोज दूध पीने आते थे। इसके बाद वो इन्हें तलाशते-तलाशते टनल तक पहुंचे जहां उन्हें इन कुत्तों की मां अपने मृत पड़े बच्चों के धड़ों के साथ चीखती हुई नजर आई। वहां जमा लोगों का कहना था कि उस वक्त वहां नजारा बेहद इमोशनल हो गया था। बच्चों को खोने के बाद उसकी मां लगातार चिल्ला रही थी। इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है और अभी तक पशुओं के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार करने वाला शख्स भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

