Delhi, Dwarka Property Dealer Murder: राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक 45 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि पैसे के लेनदेन या फिर गैंगवॉर में यह हत्या की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि हमलावर एसयूवी सवार प्रॉपर्टी डीलर को पहले तो गाड़ी के अंदर गोली मारता है। लेकिन जब वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है तो उसे दौड़ाकर फिर गोली मारता है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या है मामला: द्वारका के पास ककरौला गांव के रहने वाले 45 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र जिसने 2012 के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निकाय चुनाव लड़ा था की मंगलवार शाम द्वारका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे पैसे का विवाद या आपसी रंजिश हो सकती है। मृतक के खिलाफ धोखाधड़ी के चार और हत्या और हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामले भी दर्ज थे।
National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: ट्रम्प ने मोदी को बताया ‘Father of India’, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

हत्या का वीडियो आया सामने: बताया जा रहा कि बाइक सवार दो हमलावरों ने नरेंद्र को उस वक्त गोली मारी जब वह अपने ऑफिस से बाहर आकर एसयूवी में बैठ रहा था। हमलवारों में से एक ने पहले तो नरेंद्र को कार के अंदर ही गोली मारकर घायल कर दिया और फिर जब जब वह जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरकर भागने लगा तो उसे दौड़ाकर एक के बाद एक कई गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलाते वक्त एक हमलवार कार के ऊपर तक चढ़ गया और वहीं से दनादन गोलियां बरसाने लगा।

पुलिस का बयान: पुलिस कमिश्नर एंटो अल्फोंस ने कहा कि उन्होंने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किए गए टू व्हीलर को ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।