कनाडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक ड्राइवर ने मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया। इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपी ट्रक ड्राइवर का कहना है कि उससे ये घटना अचानक हुई जबकि सामने आया कि ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को घटना स्थल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान 20 वर्षीय नाथानील वेल्टमैन के रूप में हुई है और वह ओंटारियो शहर के लंदन इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की शामिल है।

इनमें एक महिला की उम्र 77, दूसरी महिला की उम्र 44 साल और पुरुष की उम्र 46 साल बताई गई है। वहीं लड़की 15 साल की थी। नौ साल का एक लड़का भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित मुस्लिम परिवार की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआत जांच के आधार पर ये घटना एक एक्सीडेंट ही लग रही है। जबकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। ट्रूडो ने लिखा, ‘लंदन में हुए हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। जिन भी लोगों ने अपने परिजनों को इस हादसे में खोया हम उनके साथ हैं। हम उस बच्चे की भी पूरी मदद करेंगे जो इस हादसे में घायल हो गया और अभी अस्पताल में भर्ती है।’

रविवार रात को एक ही परिवार के पांच सदस्य सड़क किनारे टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान अचानक से एक ब्लैक पिक अप ट्रक उन्हें रौंदते हुए चला गया. घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने इस घटना को याद किया तो उनकी रूह कांप उठी। उन्होंने बताया कि वह उस परिवार के बारे में भूल नहीं पा रही हैं. पेज मार्टिन नाम की महिला ने कहा कि वह 8.30 बजे रेड लाइट पर रुकी थी, तभी उसके पास से एक पिक अप ट्रक गुजरा था. ट्रक इतनी स्पीड में था कि वह डर गईं।