Bulldozer in Rajasthan: राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चर्चित आरपीएएससी सेंकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (RPSC Second Grade Teacher Exam) के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले (Question paper leak case) में सोमवार को मुख्य आरोपी के एक कोचिंग संस्थान को बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर तोड़ दिया। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। बीजेपी पेपर लीक मामले में और ज्यादा कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रही है।
अतिक्रमण और नियमों के उल्लंघन पर JDA की कार्रवाई
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की प्रवर्तन शाखा (Enforcement Branch) ने अहले सुबह अपनी टीमें जयपुर के गोपालपुरा बायपास रोड पर अधिगम कोचिंग सेंटर को गिराने के लिए भेजीं थी। द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जयपुर के एडीशनल एसपी (ASP) और जेडीए के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) रघुवीर सैनी ने कहा कि गोपालपुरा बाईपास रोड पर अधिगम कोचिंग सेंटर सुरेश ढाका, भूपेंद्र सरन और बाकी लोगों द्वारा चलाया जाता था। ये सभी हाल ही में सामने आए पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हैं। ढाका और सरन फिलहाल फरार हैं। राजस्थान पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
ASP रघुवीर सैनी बोले- दिया गया था नोटिस
रघुवीर सैनी ने बताया कि पेपर लीक मामले (Question paper leak case) में उनके शामिल होने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है। यह एक अवैध व्यावसायिक इमारत है। सैनी ने कहा कि जेडीए (JDA) ने कुछ दिन पहले विध्वंस किए जाने से पहले एक नोटिस दिया था। 20 फुट ऊंचा, 15 फुट चौड़ा और 10 फुट लंबा भवन जेडीए के भवन निर्माण उपनियमों का उल्लंघन है। पांच मंजिला इमारत राजधानी के सड़क का भी अतिक्रमण कर रही है।
रघुवीर सैनी ने कहा, “हमारी तकनीकी और राजस्व टीमों ने निरीक्षण किया था और चार दिन पहले अवैध निर्माण को हटाने और अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था। लेकिन उन्होंने न तो अपना पक्ष रखा और न ही अवैध निर्माण को हटाया। अब हम कानूनी तौर पर इमारत को गिरा रहे हैं। पूरे ढांचे को तोड़ा जा रहा है।’
BJP नेता बोले- बुलडोजर चलाने के पक्ष में हूं
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा कि उन्होंने कोचिंग सेंटर को गिराने के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब हों या कोई भी हो, मैं ऐसे मामलों में बुलडोजर (Bulldozer) चलाने के पक्ष में हूं। कटारिया ने सोमवार को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अब तक का खर्च भी आरोपियों की संपत्तियों को अटैच करके वसूल किया जाना चाहिए।”
RPSC Question paper leak case में क्या हुआ
शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले (Question paper leak case) में राजस्थान पुलिस ने परीक्षा की तारीख 25 दिसंबर, 2022 को 55 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को यह पता चला था कि कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा से पहले पेपर एक्सेस किया था। पेपर लीक की जानकारी सामने आने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। पेपर लीक मामले के बाद विपक्ष ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
Bulldozer की कार्रवाई पर क्या बोले थे CM अशोक गहलोत
प्रश्न पत्र लीक मामले (Question paper leak case) के मुख्य आरोपी का कोचिंग सेंटर गिराए जाने की यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के खरगोन में शिवराज सरकार द्वारा आरोपियों के घरों को बुलडोजर (Bulldozer) से ढाहे जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा को फटकार लगाने के ठीक नौ महीने बाद हुई है। सीएम गहलोत ने पिछले साल 14 अप्रैल को जयपुर में कहा था, “किसने तुम्हें यह अधिकार दिया है? यहां तक कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी यह अधिकार नहीं है… बिना किसी जांच के… बिना किसी को दोषी पाए किसी के घर को गिराने का। आप ही बताओ, जो निर्दोष हैं, उन पर क्या बीत रही होगी?”
यूपी, एमपी, उत्तराखंड के बाद राजस्थान में Bulldozer
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने अपराधियों पर सबसे पहले बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की शुरुआत की थी। इसको लेकर विपक्ष ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद खरगोन मामले में मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने भी बुलडोजर चलवाया था। उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी बुलडोजर का कार्रवाई की थी। कई मामलों में कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर एतराज जताया है। वहीं, यूपी चुनाव में बुलडोजर को लेकर काफी आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आया था।
