यूपी के बिजनौर जिले से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पति-पत्नी कमरे के भीतर गए और फिर थोड़ी देर बाद फांसी लगा ली। रिपोर्ट के अनुसार, आपसी विवाद से क्षुब्ध पति-पत्नी ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

‘मैं अमन की हूं, मुझे छुआ तो 35 टुकड़े…’, सुहागरात पर पति को दे दिया सदमा, घूंघट के नीचे तेज चाकू लिए बैठी थी पत्नी

मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि कोतवाली देहात के रांडोंवाला गांव में मंगलवार रात शुभम और उसकी 27 साल की पत्नी त्रिवेणी में किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात बढ़ने पर दोनों ने कमरा बंद कर पंखे के कुंडे के सहारे फांसी का फंदा लगा लिया।

शादी से पहले लौटी ऐश्वर्या, दूल्हे से ‘सच्चे प्रेम’ का वादा, फिर मां और प्रेमी के साथ मिलकर उजाड़ दिया सुहाग, साजिश में सोनम से आगे!

उन्होंने आगे बताया कि आहट मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी। वहीं, शुभम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, घटना के कारणों की जांच की जा रही है।