बिहार के गोपालगंज में मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां बंदूक की नोक पर एक नाबालिग ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ रेप किया गया और जब वह इसकी शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंची तो शिकाय लिखने के बजाय उसे इधर-उधर भेज दिया गया। हालांकि बाद में जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास इसकी सूचना पहुंची तो तुरंत पीड़िता को महिला थाने बुलाकर शिकायत लिखी गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़िता ने थाने जाकर पुलिस को जब आप बीती बताई तो शिकायत लिखने के बजाय उसे अकेले ही मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पीड़िता एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ काम करती है। शनिवार रात एक कार्यक्रम के बाद ग्रुप के संचालक ने युवक के साथ पीड़िता को घर भेज दिया था। रास्ते में उस युवक ने पीड़िता के साथ बदतमीजी की, जिसका विरोध करने के बाद आरोपी ने बंदूक निकाल ली।
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया: इसके बाद आरोपी पीड़िता को पास के ही एक खेत में ले गया। वह बार-बार आरोपी से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसने नहीं छोड़ा। बाद में आरोपी ने उन्हें मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करने बजाय उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ एक दोस्त भी थी।
दोनों के साथ ही ये दरिंदगी की गई थी। ऑस्क्रेस्ट्रा ग्रुप के संचालक से भी दोनों पीड़िताओं ने मदद मांगी, लेकिन कुछ मदद नहीं मिली। पीड़िता के परिजनों को भी इस बारे में सूचना नहीं थी। दोनों ने अपने घर पर नहीं बताया था कि वह ऑकेस्ट्रा में काम कर अपनी पढ़ाई का खर्च उठाती हैं। बाद में इलाके के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िताओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।