भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित हकीम साह मोहम्मद लेन में एसटीएफ की टीम ने एक मकान पर छापामार कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। सिटी एसपी सुवर्ण प्रभात के मुताबिक छापेमारी में बीस अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद हुई है। साथ ही हथियार बनाने की मशीन, पुर्जे और सामान मिले है। दो हथियार तस्कर भी दबोचे गए है। छापेमारी में थाना नाथनगर की पुलिस का सहयोग लिया गया है।
दिलचस्प बात कि यह इलाका थाना नाथनगर से सटा है। और घनी आबादी वाला है। यहां से अवैध हथियारों का धंधा सालों से चल रहा है। मगर अधिकारियों को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी। एसटीएफ की टीम को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी। तभी शुक्रवार सुबह ही नाथनगर इलाके में पहुंची और नाथनगर स्टेशन के बगल सुखराज राय हाई स्कूल के पास से दो हथियार तस्करों को 20 पीस अर्द्धनिर्मित हथियार की खेप के साथ पकड़ लिया। एसटीएफ ने मौके से ही एक पल्सर बाइक भी जब्त की है। दोनों हथियार तस्कर को पकड़ कर नाथनगर थाने लाने के बाद सघन पूछताछ की गई।
पुलिस ने गिरफ्तार हथियार तस्करों की पहचान मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर के जगबहिरा निवासी स्व. देवी शर्मा के पुत्र गुड्डु शर्मा और पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा चौक ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा दियारा के ज्ञान दास टोला निवासी कारे लाल मंडल के पुत्र संजय कुमार के तौर पर की है। दोनों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि चंपानगर हकीम साह मोहम्मद लेन स्थित किराए के मकान में रह रहा मो. असलम अंसारी का बेटा मो. फैजल अंसारी वहां से ही मिनी गन फैक्ट्री चला रहा है। यह मकान मो. मन्नान का है। इस मकान के ही पहली व दूसरी मंजिल पर अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था। फैजल करीब दो साल से यहां रह रहा था। और हथियारों की सप्लाई करता था।
पता चला कि एसटीएफ की टीम बिना नाथनगर पुलिस को साथ लिए ही फैजल के मकान पहुंची थी। मगर मकान का दरवाजा खटखटाने के बाद भी किसी ने नहीं खोला। तब एसटीएफ के अधिकारियों ने नाथनगर पुलिस का सहयोग लिया। जाहिर है कि एसटीएफ नाथनगर पुलिस को शक की निगाह से देख रही है। इधर मौके का फायदा उठा कर फैजल फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चंपानगर इलाके में ही फैजल का ननिहाल भी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसकी गिरफ्तारी के बाद और सुराग मिलने की उम्मीद पुलिस जता रही है।
एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने नाथनगर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार दोनों हथियार तस्करों से गहन पूछताछ की गई। उन दोनों ने बताया कि फैजल अंसारी को हथियार खरीदने के एवज में बतौर एडवांस 50 हजार रुपए दिए थे। फैजल ने एक अर्धनिर्मित पिस्तौल की कीमत साढ़े नौ हजार रुपए बताई थी। दोनों तस्कर मुंगेर से ही नाथनगर आया था और हथियार लेने के बाद वापस ट्रेन पकड़ कर मुंगेर जाने की फिराक में था। इसी दौरान एसटीएफ ने स्टेशन के पास से दोनों को दबोच लिया है। तहकीकात जारी है।
