उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां सोमवार (9 सितंबर) को बदमाशों ने असलहे के बल पर सिंडिकेट बैंक में लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने पहले तो ग्राहकों और बैंक कर्मियों को बंधक बनाया और फिर15 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई। हालांकि बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

कैसे हुई घटना: यह वारदात बागपत के छपरौली थाना इलाके के लूंब तुगाना गांव की बताई जा रही है। जहां गांव में सोमवार दोपहर को सिंडिकेट बैंक में बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने असलहे के बल पर बैंक से 15 लाख रूपए लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने बैंककर्मियों समेत ग्राहकों को भी बंधक बना लिया था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते फरार हो गए।

National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें”

https://www.youtube.com/watch?v=pMpTHAeGl_A

पुलिस की जांच शुरू: लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आननफानन जिले की सीमा को सील करवा दिया और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी व एएसपी भी फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी के मुताबिक बैंक कर्मियों समते मौजूद ग्राहकों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।