अगर आप मोबाइल, कम्प्यूटर या एडवांस गैजेट्स इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित तौर पर वायरस अटैक के बारे में भी जानते होंगे। साथ ही एक नाम मैकेफी का भी सुना होगा। जिसने पूरी दुनिया को कई खतरनाक वायरस अटैक से बचाया। आज उसी मैकेफी कंपनी के मालिक और दुनिया में एंटी वायरस गुरु के तौर पर मशहूर जॉन मैकेफी को हथियार और गोला बारूद डोमिनिकन रिपब्लिक देश में ले जाने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि मैकेफी हथियारों के शौकीन हैं और अमेरिकी सरकार से छिप कर घूम रहे हैं। यूएस गवर्नमेंट को हत्या के एक मामले में उनकी तलाश है। 73 साल के मैकफी को उनके याच और चालक दल के साथ हिरासत में लिया गया है। मैकफी पर बलात्कार और हत्या जैसे कई संगीन आरोप हैं।

मैकफी की गिरफ्तारी के बाद डोमिनिकन पब्लिक मिनिस्ट्री ने कहा कि उसकी याच से हथियार जब्त किए गए हैं। इनमें कई हाई कैलिबर गन, गोला बारूद और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। वहीं, बेलीज में पुलिस 2012 में एक अमेरिकी पड़ोसी की हत्या के सिलसिले में भी उन्हें तलाश रही है। इसके अलावा एंटी वायरस गुरु पर टैक्स चोरी के भी मामले हैं।

अमेरिकन सॉफ्टवेयर टायकून की गिरफ्तारी के बाद इमिग्रेशन डायरेक्टरेट की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि, कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। इनके पूरे होते ही मैकेफी को अमेरिकी अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा। हालांकि इमेग्रेशन डिपार्टमेंट की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि कब तक उन्हें अमेरिका भेजा जाएगा। लेकिन दूसरी तरफ अटॉर्नी जनरल की तरफ से कहा गया है कि, मैकेफी और उसके साथ हिरासत में लिए गए लोगों को इमिग्रेशन को हैंड ओवर कर दिया गया है।

वहीं, मैकफी ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा था। ट्विटर पर उसने लिखा था कि, ‘एक सप्ताह में दूसरी बार मुझे गिरफ्तार किया गया। मुझे लगता है कि यह एक रिकॉर्ड है’। एक और ट्वीट में उसने लिखा कि, ‘सीआईए ने हमे गिरफ्तार करने की कोशिश की। हम अभी समंदर में हैं। जल्द ही हम रिपोर्ट कर देंगे। हालांकि मैं अगले कुछ दिन यहीं पर बिताऊंगा’। उसने आगे लिखा कि, ‘मैंने सिर्फ टैक्स नहीं भरा है और यह अपराध नहीं है। बाकी सब यूएस गवर्नमेंट की तरफ से फैलाया जा रहा है’।