आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बृहस्पतिवार को 16 साल के लड़के ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अनंतपुर ग्रामीण उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टी. वेकाटेशुलु ने बताया कि लड़का बृहस्पतिवार सुबह संक्रांति की छुट्टियों के बाद स्कूल से वापस लौटा था और 11 बजकर 55 मिनट पर उसने आत्महत्या कर ली।

कोटा में दो घंटे के भीतर NEET और JEE के दो छात्रों ने लगाई फांसी, मां के पहुंचने से पहले किया सुसाइड, 22 दिनों में 6 केस

छुट्टियों के बाद लौटा था छात्र

वेंकटेशुलू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘छुट्टियों के बाद यह लड़का बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कूल आया था। करीब 11 बजकर 55 मिनट पर वह अचानक कक्षा से बाहर आया और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।’’ पुलिस ने बताया कि प्रबंधन ने घायल लड़के को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

11वीं के इस छात्र की पहचान श्री सत्यसाईं के तौर पर हुई है ओर वह बट्टेनपल्ली मंडल के रामपुरम गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि नारायण जूनियर कॉलेज में 11 वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र द्वारा की गई आत्महत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस बीच, पुलिस, लड़के के माता-पिता से शिकायत लेकर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पत्नी की हत्या, बॉडी के किए कई टुकड़े, कुकर में पकाया और… हैदराबाद में दिल दहला देने वाली घटना…, कमजोर दिलवाले न पढ़ें