Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर शव को कथित रूप से नदी में फेंक दिया। रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी शाकाहारी थी, उसने पति को घर में चिकन पकाने से मना किया था फिर भी पति ने शराब पीकर उस रात मुर्गा पकाया। बाद में पति ने दावा किया कि उसने पत्नी रीना को फंदे पर लटकाया हुआ पाया। उसने यह भी दावा कि घटना का छिपाने के लिए उसने महकार और बिजेंद्र के साथ मिलकर पत्नी के शव को चादर में लपेटकर तीन किमी दूर गंगा में फेंक आया।
इस घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामले में बताया कि आरोपी पति व उसके दो भाइयों को दहेज हत्या और शव को गंगा नदी में कथित तौर पर फेंकने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना 20 अगस्त को आदमपुर थानाक्षेत्र में हुई। थाना प्रभारी (एसएचओ) अतवीर सिंह ने बताया, “मृतका रीना के माता-पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। हमने आरोपी पति निगम और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।”
स्कूटी लेकर घर से निकली महिला को 6 लोगों ने जिंदा जलाया, मौत की वजह जानकर सदमे में पिता और पति, पूरी कहानी
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों का दावा है कि चिकन पकाने को लेकर हुए विवाद के बाद रीना ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उन्होंने उसके शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव की तलाश के लिए गोताखोरों को तैनात किया है हालांकि अब तक शव बरामद नहीं हुआ है, आगे की कार्रवाई का जा रही है।