अभिनेता अरमान कोहली पर गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गर्लफ्रेंड ने अरमान के खिलाफ सांताक्रूज थाने में आईपीसी की धारा 326 के तहत केस दर्ज भी दर्ज कराया है।इस घटना पर की छोटे परदे और बॉलीवुड के गलियारे में काफी चर्चा है।सामने आई कुछ तस्वीरों में नीरू के सिर में चोट दिख रही है।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक गुस्से में आकर अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड की इस कदर पिटाई कि नीरू को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।उधर केस दर्ज होने के बाद जब पुलिस अरमान कोहली की तलाश में उनके घर पहुंची तो वह गायब मिले।अरमान मलिक फिल्म जानी दुश्मन में अपनी भूमिका और बिग बॉस में हिस्सा लेने के चलते चर्चित रहे हैं।अरमान स्वभाव से गुस्सैल माने जाते हैं, बिग बॉस में इस स्वभाव से उनके प्रशंसक पहले से परिचित हैं। बिग बॉस में अन्य प्रतिभागियों से कई बार उनकी झड़प हो चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में बबीता जी की भूमिका निभाने वाली मुनमुन दत्ता से भी अरमान कोहली के प्रेम संबंध रहे, मगर बाद में अरमान की गुस्से वाली हरकतों के कारण यह रिश्ता टूटने की बात सामने आई थी। मुनमुन ने भी पिटाई का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर उन्हें जुर्माना भरना पडा था। बिग बॉस के दौरान एक प्रतिभागी तनीषी मुखर्जी से भी रोमांस की खबरें सामने आईं थीं।

