छोटी-छोटी बात पर मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली में तो ऐसी वारदाएं आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर ऐसी ही एक घटना के चलते राजधानी चर्चा में है। यहां के तिलकनगर में एक 19 साल के लड़के की हत्या कर दी गई। लड़के का कसूर इतना था कि वह खुले में पेशाब कर रहा था। बस यही बात वहीं के कुछ लड़कों को नागवार गुजरी और कहासुनी के बाद उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
मामला मंगलवार (16 जुलाई) रात का है। तिलकनगर का ही रहने वाला 19 वर्षीय अंकित ने एक मोबाइल पर अपना फोन रिपेयरिंग के लिए डाला हुआ था। फोन उठाने के लिए ही वह रात के वक्त गया हुआ था। वहीं से लौटते हुए वह एक जगह किनारे पेशाब करने लगा। अंकित को ऐसा करता देख वहां के रवि नाम के एक लड़के ने टोका। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
मामला गर्माता देख, रवि ने अपने दोस्तों को वहां बुला लिया। इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि, रवि के बुलाने के कुछ ही देर में अन्य लड़के भी वहां आ गए। रवि का साथ देने आए लड़कों ने अंकित पर चाकुओं से हमला कर दिया। वहीं, अंकित के घर न आने पर परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसका भाई उसी इलाके से गुजरा। जहां अंकित पर हमला हुआ था।
उसके भाई ने आस-पास भीड़ देख रुक जब माजरा जानना चाहा तो पाया कि उसके ही भाई पर कोई चाकुओं से वार कर रहा है। इसके बाद किसी तरह अंकित को वहां से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि, जहां अंकित पेशाब कर रहा था, उसके पास ही आरोपी का घर है। इसी पर उसने ऐतराज जताया था। हालांकि रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वारदात में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

