वड़ोदरा में 25 साल के एक शख्स को उसके घर के पास एक निजी पूल में तैराकी करती महिलाओं की तस्वीर खींचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस निरीक्षक पी के राव ने मंगलवार को बताया कि शहर के गोत्री इलाके में एक विला में स्थित पूल में तैराकी करने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की। इस शख्स का नाम आकाश पटेल है, जिसे शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस निरीक्षक राव ने बताया, ‘‘पटेल की बालकनी से स्वीमिंग पूल दिखता है और शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें खींच रहा था। ऐसा नहीं करने के लिए कहे जाने के बाद भी उसने स्वीरें खींचना जारी रखा और कुछ महिलाओं से अपशब्द भी बोले।’’ उन्होंने कहा कि पटेल पर अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पटेल को मंगलवार को एक अदालत में पेश किया गया और उसे जमानत दे दी गयी।

महिलाओं का कहना है कि इस शख्स ने उन्हें वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की भी धमकी दी। हालांकि बाद में आकाश को जैसे ही भनक लगी कि स्वीमिंग पूल में नहानी वाली महिलाओं ने उसे देख लिया और पुलिस से उसकी शिकायत भी कर दी है तो उसने चालाकी से अपने फोन का सारा डेटा डिलीट कर दिया।

इस मामले में गुजरात पुलिस का कहना है कि मोबाइल से डेटा डिलीट होने के बाद भी एफएसएल के जरिए सारी चीजें वापस लायी जा सकती हैं और पुलिस ने ये कवायद शुरू भी कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद फिलहाल आकाश पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पूछताछ जारी है।

भाषा के इनपुट के साथ।