9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर फरार चल रहे विजय माल्या का एक वीडियो सामने आया है। भारत से एक दम से गायब हो जाने के बाद पहली बार उन्हें देखा गया है। यह वीडियो विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

रविवार (29 मई) को पोस्ट किया गया यह वीडियो IPL के फाइनल मैच के वक्त का है। इसमें सिद्धार्थ ने बताया है कि वह और उनकी पूरी फैमली लंदन के अपने घर में बैठकर से मैच का मजा ले रहे हैं।

वीडियो में विजय माल्या अपनी कंपनी किंगफिशर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू को चीयर करते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ‘गो RCB गो’। वीडियो में इन दोनों के अलावा उनके परिवार के कई लोग भी दिख रहे हैं जो बैठकर मैच का आनंद ले रहे होते हैं।

वीडियो में सिद्धार्थ यह भी बताते हैं कि उनकी F1 की टीम फोर्स इंडिया ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में तीसरी पोजिशन हासिल की है।