ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले विराट कोहली भी अपनी इस इनिंग्‍स से काफी संतुष्‍ट दिखे। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उनसे पूछा कि वे अपनी इस पारी को हाल के सालों में खेली गई इनिंग्‍स में कहां रखते हैं? विराट कोहली ने पहले तो कहा कि वे इस पारी को टॉप 3 में रखते हैं। फिर कहा कि जीत तरह से मिली, इससे वे बेहद इमोशल हैं इसलिए वे इसे सर्वश्रेष्‍ठ पारी कहेंगे। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके विराट की तारीफ की। कई दूसरी प्रमुख हस्तियों ने भी विराट के तारीफ में ट्वीट किए।

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 27, 2016

Read Also: कोहली के करिश्‍मे से युवराज के संघर्ष तक ये रहे भारत की जीत के कारण

Read Also: लाइव चैनल पर बोलते वक्त कैमरे से हटाए गए वसीम अकरम, टि्वटर यूजर्स पूछ रहे-क्या हुआ?

Virat ki main kya tareef karun, woh khud hi tareef hai.

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 27, 2016

Read Also: इन दो ओवर्स के खेल के जरिए भारत ने कर दी वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया की छुट्टी