भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार (23 जून) को अनिल कुंबले की नए मुख्य कोच पद पर नियुक्ति का स्वागत किया और कहा कि वह इस महान लेग स्पिनर के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। कोहली ने कुंबले को एक साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद ट्वीट किया, ‘अनिल कुंबले सर आपका हार्दिक स्वागत है। हमारे साथ आपके कार्यकाल को लेकर उत्साहित हूं। आपके साथ रहते हुए भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत अच्छी चीजें होंगी।’ बीसीसीआई ने गुरुवार (23 जून) को कुंबले को मुख्य कोच पद पर नियुक्त किया।