Train ticket cancellation: कई बार हमें अचानक ही अपने ट्रैवल प्लान में बदलाव करना पड़ता है और इसके चलते जब हम अपनी ट्रेन टिकट कैंसल कराते हैं तो बड़ी चपत लगती है। कई बार 50 पर्सेंट और कई बार इससे भी ज्यादा रकम कैंसलेशन चार्ज के तौर पर ही चली जाती है। अब आप इस पैसे तो बचा सकते हैं। टिकट बुकिंग वेबसाइट confirmtkt.com ने यह सुविधा लॉन्च की है। इसकी वेबसाइट या एप पर टिकट बुकिंग के दौरान यदि आप ‘फ्री कैंसलेशन प्रोटेक्शन’ के विकल्प को चुनते हैं तो फिर मजबूरी में टिकट कैंसल कराना पड़ा तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि इस विकल्प को चुनने के लिए आपको प्रति यात्री 34 रुपये अलग से देने होंगे।
ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले या चार्ट तैयार होने से पहले टिकट कैंसल कराने पर आपको यह सुविधा मिलेगी। यही नहीं तत्काल टिकट कराने वाले यात्रियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा यदि आप अपने टिकट को आंशिक तौर पर कैंसल कराते हैं यानी कई यात्रियों में से किसी एक या दो का कराते हैं तो आपको संबंधित यात्री के बेस फेयर जितना चार्ज वापस मिलेगा।
सिर्फ 34 रुपये चुकाने पर मिलेगा विकल्प: टिकटों के फ्री कैंसलेशन के लिए आपको बुकिंग के दौरान ही ‘फ्री कैंसलेशन प्रोटेक्शन’ का विकल्प चुनना होगा, जिसके लिए प्रति यात्री 34 रुपये चुकाने होंगे।

फ्री कैंसलेशन प्रोटेक्शन से पाएं जीरो डिडक्शन: इस सुविधा को लेकर जी बिजनस से बात करते हुए कन्फर्म टिकट वेबसाइट के सीईओ दिनेश कुमार कोठा ने बताया, ‘हम सभी के साथ अकसर ऐसी स्थिति होती है, जब हमें अपने ट्रैवल प्लान को तब्दील करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को टिकट कैंसल कराने पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। अब हमारी वेबसाइट पर फ्री कैंसलेशन प्रोटेक्शन के विकल्प को चुनने के बाद यात्रियों को यह चार्ज नहीं देना होगा।’
IRCTC से तत्काल टिकट कैंसल कराने पर नहीं मिलता कोई रिफंड: आईआरसीटीसी की वेबसाइट या कहीं से भी रेलवे टिकट बुक टिकट पर आपको कैंसल कराने की स्थिति में चार्ज देना होता है। तत्काल टिकट पर कैंसल कराने का एक तरह से विकल्प ही उपलब्ध नहीं है और टिकट कैंसल कराया भी जाए तो कोई रकम वापस नहीं होती।