आमतौर पर 9 साल का बच्चा गेम खेलने में व्यस्त होता है लेकिन अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले रायन काजी इसी उम्र में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं।
महज 9 साल के रायन काजी यूट्यूब पर खिलौनों और गेम्स को अनबॉक्स करते हैं। इसके अलावा अपने स्वीट अंदाज में रिव्यू भी करते हैं। रायन काजी की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि उनके वीडियो के व्यूज करोड़ों में जाते हैं। मतलब करोड़ों लोग रायन को देखते हैं। इसी का नतीजा है कि उन्हें साल 2020 के सफल यूट्यूबर्स में शामिल किया गया है। इस साल रायन काजी ने यूट्यूब से 29.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 221 करोड़ की कमाई की है।
आपको बता दें कि रायन ने साल 2015 में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया था। धीरे धीरे ही सही रायन की लोकप्रियता बढ़ने लगी। वो साल 2018 और 2019 में भी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर में शामिल थे। रायन की लोकप्रियता को देखते हुए कई खिलौनों की कंपनियां उनसे संपर्क करती हैं। दिलचस्प बात ये है कि रायन की लोकप्रियता की वजह से परिवार को अपना सरनेम तक बदलना पड़ा है। उन्होंने अपने असली सरनेम गुआन को हटाकर काजी रखा है।
उन्होंने हाल ही में निकेलोडिएन के साथ अपनी खुद की टीवी सीरीज की डील भी साइन की है। रायन काजी की सबसे लोकप्रिय वीडियो ह्यूज एग्स सरप्राइज टॉय चैलेंज है। इस वीडियो को बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और यह यूट्यूब के चर्चित वीडियोज में शामिल है।
रायन काजी के Ryan’s World नाम के यूट्यूब चैनल नेटवर्क पर 41.7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। आपको बता दें कि इस यूट्यूब नेटवर्क में रायन के ही आठ अन्य चैनल भी शामिल हैं।