याहू यूजर्स याहू मेल तो भले ही प्रयोग में लाते हैं लेकिन इस सर्च इंजन की सीइओ का नाम शायद ही जानते हों। खैर आज उनका नाम खबरों की सुर्खियों में आ ही गया। जी हां, याहू की सीइओ मैरिसा मैयर जल्द ही एक खुशखबरी देने वाली हैं।
दरअसल, इन दिनों मैरिसा प्रेगनेंट है और जल्द ही उनकी डिलेवरी होगी और वे अपने घर में एक नहीं बल्कि दो-दो नन्ही परियों को जन्म देने वाली हैं।
जानकारी के मुताबिक मैरिसा ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनकी प्रिगनेंसी स्वस्थ है और याहू भी परिवर्तन के दौर से गुजर ने वाली है। उन्होंने आगे लिखा है तीन साल पहले मैंने बेटे को जन्म दिया था। अब दिसम्बर मैं दो बेटियों को जन्म देने वाली हूं।
हालांकि याहू की सीइओ को बहुत कम दिन की मैटर्निटी लीव लिए जाने की कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं। क्योंकि याहू के सीइओ के इतने कम छुट्टी लेने से इसका असर कंपनी में काम कर रहे अन्य वर्किंग माताओं पर पड़ेगी।
गौरतलब है कि जब याहू की सीइओ ने अपने बेटे को जन्म दिया था तो मैयर ने याहू के मातृत्व की छुट्टी को बढ़ाकर 16 वीक का पेड लीव कर दिया था। जहां नये बच्चे को जन्म देने वाली मां को 16 वीक की पेड लीव मिलती है वहीं पिता को 8 वीक का लीव दिये जाने का नियम है। आपको बता दें कि याहू की सीइओ के घर में अब एक साथ दो मेहमानों का प्रवेश है।