चीन की स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोमी मंगलवार (तीन नवंबर को) को फ्लैशसेल कर रही है। कंपनी का कहना है कि यह फ्लैशसेल तीन से पांच नवंबर तक दोपहर दो से शाम छह बजे तक चलेगी। इसमें कई प्रॉडक्‍ट्स केवल एक रुपए में बेचे जाएंगे।

इसके जरिए खरीदारी करने के लिए यूजर्स को पहले कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। कंपनी यूजर्स से उनके सोशल अकाउंट (फेसबुक, ट्विटर) की जानकारी भी मांग रही है।

इनके जरिए यूजर्स को एमआई स्‍टोर ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर का लिंक भेजा जाएगा। ये ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल फोन के जरिए भी फ्लैश सेल में भाग लिया जा सकता है।

उधर, जिओमी इंडिया कई प्रॉडक्‍ट्स पर डिस्‍काउंट दे रही है। PayUMoney के जरिए भुगतान पर पांच फीसदी कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Light Mi Up नाम से प्रोमोशनल गेम भी चलाया जा रहा है, जिसके जरिए प्राइज बांटे जा रहे हैं।

रेडमी 2 प्राइम को 6999 रुपए की जगह 6499 रुपए में बेचा जा रहा है।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें