चीन की हैंडसेट कंपनी शियोमी अपना नवीनतम 4जी उपकरण मी4 इसी महीने भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।
चीन की यह कंपनी भारत में फिलहाल तीन उपकरण रेडमी वन एस, रेडमी नोट तथा मी3 बेचती है।

यह बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाती है। कंपनी ने इस बारे में 28 जनवरी का एक निमंत्रण पत्र भेजा है। शियोमी ने मी4 पिछले साल पेश किया था।


