अर्थव्यवस्था में मंदी के बीच लोगों के घर का सपना पूरा करना अभी भी चुनौती बना हुआ है। रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में कटौती के बावजूद लोगों के लिए ईएमआई एक चुनौती बनी हुई है। ऐसे में महिलाओं के लिए होम लोन पर बैंकों की तरफ से ब्याज की दर में कुछ छूट दी जा रही है।
अगर महिलाएं अपने नाम पर होम लोन लेती हैं तो देश के अग्रणी बैंकों SBI, PNB और HDFC बैंक की तरफ से उन्हें 0.05 फीसदी की छूट मिल रही है। ये छूट सेलरीड क्लास, सेल्फ इंप्लायड से लेकर हाउसवाइफ यानी गृहिणी के मामले में भी उपलब्ध है।
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की खबर के एसबीआई के पूर्व अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि यदि महिला नौकरीपेशा या स्वरोजगार में लगी हुई है तो वह सिंगल बेस यानी अपनी आय के आधार पर लोन ले सकती है। वहीं, महिला के हाउसवाइफ होने की स्थिति में या यदि उसके नाम पर कोई संपत्ति नहीं है तो उसे लोन सिंगल बेस पर ना मिलकर संयुक्त आधार पर मिलेगा।
इस स्थिति में महिला यदि ब्याज दर में छूट का फायदा उठाना चाहती है तो उसे लोन के आवेदन में प्रथम आवेदनकर्ता बनना होगा। कौन सा बैंक महिलाओं के लिए किस रेट पर लोन दे रहे हैं इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन रेपो रेट से जुड़ा हुआ है। यानि इसका इंटरेस्ट रेट फ्लोटिंग है। इसमें 30 लाख तक रुपये के लोन पर 8.20 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।
वहीं 30 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक के लोन पर यह ब्याज दर बढ़कर 8.45 फीसदी हो जाती है। 75 लाख रुपये से अधिक के लोन पर आपको 8.55 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना पड़ेगा। महिलाओं के लिए 8.15 से 8.50फीसदी की सलाना दर पर लोन उपलब्ध है। एचडीएफसी में एडजस्टेबल रेट होम लोन है। यहां वेतनभोगी महिलाओं के लिए 8.35 से 9.20 फीसदी की सालाना रेट पर लोन ऑफर किया जा रहा है।
स्वरोजगार में शामिल महिलाओं के लिए लोन की ब्याज दर 8.50 से 9.40 फीसदी है। पीएनबी में भी फ्लोटिंग रेट्स पर लोन मिल रहा है। यहां महिलाओं के लिए 7.95 से 8.30 फीसदी तक की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध है।