ऑनलाइन ख़बरों के मुताबिक लोकप्रिय मेसेजिंग एप व्हाट्सएप्प ने अपने उपयोक्ताओं के लिए हाल ही में वॉयस कॉलिंग एप्प की सुविधा दी है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

इतना ही नहीं कई ब्लॉग में वॉयस कॉलिग एप्प का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप्प के नवीनतम संस्करण या फिर 2.11.528/531 वर्ज़न को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। इसक बावजूद यह सही तरीके काम नहीं कर रहा।

दूसरी ऑनलाइन ख़बरों के मुताबिक वॉयस कॉलिंग एप्प आपके व्हाट्सएप्प पर तभी एक्टिवेट होगा जब कोई अन्य व्हाट्सएप्प उपयोक्ता आपको व्हाट्सएप्प कॉल करता है।

रिकॉर्ड के मुताबिक फिलहाल व्हाट्सएप्प का नवीनतम संस्करण (मार्च, 2014) 2.12.7. है। आप इसे व्हाट्सएप्प की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने स्मार्टफ़ोन या अन्य उपकरणो में इंस्टॉल कर सकते हैं। फिर भी वॉयस कॉलिंग सुविधा का लाभ आप उस वक्त तक नहीं उठा सकते जबतक की कोई अन्य व्हाट्सएप्प (वॉयस कॉलिंग) उपयोक्ता आपको कॉल न करे।

तो यदि आप व्हाट्सएप्प के लेटेस्ट वर्ज़न को अपडेट करने बाद भी इसके वॉयस कॉलिंग फीचर्स का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो बेहतर है आप इसे इस वक्त तक के लिए भूल जाएं जब तक कि कंपनी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं कर देती।

आकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने वालों की संख्या 600 लाख है, जबकि भारत में उसके उपयोक्ताओं की संख्या लगभग 70 लाख है।