व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करने वालों को अब अपने स्मार्टफोन की मैमोरी स्टोरेज क्षमता को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि कंपनी ने एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए बैकअप फीचर की घोषणा की है जिसके जरिए चैट व मल्टीमीडिया सामग्री को गूगल ड्राइव में सेव किया जा सकेगा।

गूगल ड्राइव के निदेशक (उत्पाद प्रबंध) स्काट जानस्टन ने अपने ब्लाग में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार इस सुविधा की शुरूआत आज से हो रही है। इसके तहत एंड्रायड उपयोक्ता अपने व्हाटसएप्प की चैट, वायस मैसेज, फोटो व वीडियो को गूगल ड्राइव में सेव कर सकेंगे।

इसके अनुसार व्हाटसएप्प का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह सुविधा आने वाले दिनों में धीरे-धीरे उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी व्हाटसएप्प की वेबसाइट पर भी है। व्हाट्सएप्प ने हालांकि यह नहीं बताया है कि भारतीय उपयोक्ताओं के लिए यह सुविधा कब से शुरू होगी।