स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपने एंट्री लेवल परफॉरमेंस कार का फेसलिफ्ट वर्जन एस60 टी6 इण्डियन ऑटो मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 42 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। इस लग्ज़री कार को केवल एक पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा गया है। टी6 को घटिया बिक्री के कारण एक साल बाद ही बंद कर दिया गया था।
वोल्वो टी6 में 2.0 लीटर 4-सिलेन्डर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 304 बीएचपी का पावर और 400एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावरट्रेन में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिए गए हैं जो 0-100 0-100 की रफ्तार तक केवल 5.9 सेकैण्ड में पहुंचती है। इस कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घण्टा है, साथ ही यह कार 15.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
इस मौके पर टॉम वॉन बॉन्सडॉर्फ, एमडी, वोल्वो ऑटो इण्डिया ने बताया कि ‘‘भारत वोल्वो के सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है। अब हमारी एक्ससी90, वी40 क्रॉस कंट्री और वी40 मॉडल लिस्ट में एस60 टी6 के रूप में एक नाम और जुड़ गया है। यह भारत में वोल्वो ब्रांड मॉडल की उपस्थिति की सकारात्मकता को और बढ़ाएगा।’’
इस कार में 18 इंच के स्टाइलिष अलॉय व्हील तथा इंटिरियर में वूड और लेदर फिनिश टच के साथ स्पोर्ट सीट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, 6 एयरबैग, एबीएस और नेविगेषन सिस्टम स्टैण्डर्ड हैं। इनके अलावा, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक क्लाईमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
वर्तमान में वोल्वो एस60 ग्लोबली एड्ब्ल्यूडी में उपलब्ध है लेकिन इण्डियन मार्केट में इसे केवल फ्रंट व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन के साथ ही लॉन्च किया गया है। अपने सेग्मेंट में वोल्वो 60 ज्6 का सीधा मुकाबला बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़, ऑडी ए4, जेगुआर एक्सएफ और मर्सिडीज़-बेंज सी क्लास से होगा।