प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने बुधवार को कहा कि उसने हरियाणा में अपनी सुपरनेट 4जी सेवा आज से शुरू कर दी। कंपनी ने इसकी शुरुआत पानीपत व करनाल के व्यावसायिक व रिहाइशी इलाकों से की है। कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार अगले कुछ ही महीने में समूचे हरियाणा में 4जी सेवा शुरू कर दी जाएगी। कंपनी केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर व मुंबई में अपनी सुपरनेट 4जी सेवा पहले ही शुरू कर चुकी है। हरियाणा में इस सेवा के लिए ग्राहकों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कंपनी ने 999 रुपए में 20 जीबी डाटा देने की भी पेशकश की है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को कंपनी निशुल्क 4जी सिम के साथ इस सेवा में अपग्रेड करेगी।

बयान के अनुसार कंपनी के मौजूदा ग्राहक नि:शुल्क 4जी सिम ले सकते हैं या घर पर मंगवा सकते हैं। कंपनी की विशेष पेशकश के तहत 999 रुपए में दोगुने यानी 20 जीबी डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 4 जी के लिए 12 रुपए में 45 एमबी वाला शुरूआती पैक भी उपलब्ध है। एक जीबी पैक से ज्यादा खरीदने वाले उपभोक्ता दोगुना डाटा पायेंगे और अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन कॉल भी कर सकेंगें। इसके अलावा वोडाफोन प्ले पर तीन महीने के लिए निःशुल्क टीवी, मूवीज़ और म्युज़िक की भी पेशकश की गयी है। कंपनी का कहना है कि वह 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड पर अत्याधुनिक नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं को वाईफाई व डोंगल के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं देगी।