दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन इंडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए वोडाफोन रेड सेवा के तहत मासिक 1,999 रुपए में अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और आठ जीबी इंटरनेट डाटा की पेशकश की है। इस योजना में एक संस्करण 1699 रुपए का है जिसमें आने वाली कॉल पर फ्री रोमिंग और असीमित कॉल के साथ छह जीबी डाटा की पेशक है।

कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) संदीप कटारिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके पोस्टपेड ग्राहकों के व्यवहार में रोमिंग में फोन के प्रयोग एवं डाटा उपभोग की अधिकता देखी गई है जिसके चलते कंपनी ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहक के रोमिंग, डाटा और वॉयस कॉल सभी का समग्र तौर पर ध्यान रखा गया है।

इसके तहत कंपनी ने 499 रुपए प्रति माह से 1,999 रुपए प्रतिमाह के शुल्क में विभिन्न फायदों वाले कुल छह प्लानों की पेशकश की है। 499 के प्लान में 1जीबी 3जी, 4जी डाटा, 700 मिनट वॉयस कॉल और 500 एसएमएस की पेशकश की गई है। इसमें 699 और 999 रुपए के भी प्लान है।