दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार (1 सितंबर) को हरियाणा के सोनीपत में अपनी 4जी सेवा शुरू कर दी और कंपनी अगले कुछ महीनों में पूरे प्रदेश में अपनी तीव्र-गति की यह सेवा शुरू कर देगी। वोडाफोन की यहां जारी एक विज्ञप्ति में कंपनी के हरियाणा के कारोबार प्रमुख मोहित नारू ने कहा कि हरियाणा उनकी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और राज्य में उनके 55 लाख ग्राहकों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। करनाल और पानीपत में 4जी सेवा शुरू करने के बाद कंपनी ने अब सोनीपत में अपनी इस सेवा को शुरू किया है। 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड पर वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और उत्तर प्रदेश पूर्व में पहले ही शुरू की जा चुकी है।