सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने आज कहा कि उसने उत्तरी अमेरिका की कंपनी एफटीएस इंटरनैशनल स्मार्ट ऑयलफील्ड सर्विसेज (ओएफएस) समाधान का कार्यान्वयन पूरा कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि इन्फोसिस ने 14 महीने के भीतर इन्फोसिस ने एफटीएसआई को 20 स्थानों पर 15 सैप माड्यूल के कार्यान्वयन में मदद की जिससे कंपनी को अपना परिचालन प्रदर्शन सुधाने और भावी वृद्धि के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंच के उन्नयन का फायदा उठाने में मदद मिली।

इन्फोसिस ने यहां जारी एक बयान में कहा कि एफटीएसआई ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहा है। उसकी सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली में सिरे से बदलाव की जरूरत थी।