Vishal Pandey vs Armaan Malik Net Worth: विवादास्पद रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 को इस बार अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का तीसरा हफ्ता चल रहा है और अभी तक काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल चुका है। अपनी दो पत्नियों के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में आए पॉप्युलर यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल ही में घर के एक दूसरे सदस्य विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स दो तरफा बंटे दिख रहे हैं। आज हम बात करेंगे विशाल और अरमान की नेट वर्थ के बारे में। साथ ही आपको बताएंगे कि इन दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?
विशाल पांडे की नेट वर्थ: Vishal Pandey Net Worth
विशाल पांडे सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा नाम है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर विशाल को 9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल ‘तीन तिगाड़ा’ भी है जिस पर 1.85 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। विशाल ने आमिर खान, अनुराग कश्यप जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। इसके अलावा रवि दुबे के ‘लखन लीला भार्गव’ में भी वह दिख चुके हैं।
5000 करोड़ के घर में रहते हैं अनिल अंबानी, 311 करोड़ का प्राइवेट जेट, जानें मुकेश अंबानी के भाई की नेट वर्थ
विशाल पांडे की नेट वर्थ करीब 37.5 करोड़ रुपये है और उनकी गिनती बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे रईस कंटेस्टेंट में होती है।
अरमान मलिक की नेट वर्थ: Armaan Malik Net Worth
अरमान मलिक की नेट वर्थ को लेकर तरह-तरह के कयास लगते रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में यूट्यूबर ने अपनी दौलत से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। अरमन के पास 10 फ्लैट हैं। इनमें से 4 फ्लैट में अरमान मलिक अपनी दो बीवियों और 4 बच्चों के साथ रहते हैं। जबकि बाकी फ्लैट उनके साथ काम करने वाली टीम इस्तेमाल करती हैं। अरमान ने बताया कि उनकी नेट वर्थ करीब 100 से 200 करोड़ के बीच होगी।
अरमान मलिक के पास स्टूडियो, म्यूजिक स्टूडियो, 6 एडिटर, ड्राइवर, नौकरानियों की लंबी फौज है। उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं। अरमान ने इंटरव्यू में जिक्र किया था कि कोरोना महामारी के वक्त उनके पास कुछ नहीं था और टिक टॉक से हर महीने ढाई लाख रुपये की कमाई हो रही थी। लेकिन वह कॉन्टेन्ट पर काम करते रहे और महज ढाई साल में अब यूट्यूब से मोटी कमाई करने लगे हैं। अरमान मलिक बिग बॉस के घर के सबसे रईस सदस्य हैं।