Vishal Mega Mart IPO Listing Date: विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ, आखिरी दिन 13 दिसंबर तक कुल 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने प्राइमरी मार्केट से कुल 8000 करोड़ रुपये इकट्ठा किए। रिटेल निवेशकों ने इश्यू को 2.43 गुना बुक किया। आईपीओ का अलॉटमेंट कल यानी 16 दिसंबर को किया गया। विशाल मेगा मार्ट केआईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Kfin Technologies है।

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की लिस्टिंग: Vishal Mega Mart IPO Listing Date

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को खुला था। और NSE व BSE पर 18 इसकी लिस्टिंग बुधवार (18 दिसंबर) को होगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इस आईपीओ के लिए लीड मैनेजर्स Kotak Mahindra Capital Company, ICICI Securities, Intensive Fiscal Services, Jefferies India, J.P. Morgan India और Morgan Stanley India Company हैं।

मोबिक्विक का आईपीओ मिला या नहीं? मिनटों में ऐसे जानें अलॉटमेंट स्टेटस, ये रहा तरीका

Vishal Mega Mart IPO Allotment Live Updates: GMP update

विशाल मेगा मार्ट के शेयर्स ग्रे मार्केट में 26 प्रतिशत प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि यह आईपीओ एनएसई और बीएसई पर 98.5 रुपये की कीमत पर लिस्ट हो सकता है। बता दें कि ग्रे मार्केट शेयरों की खरीद-फरोख्त के लिए एक अनऑफिशियल जगह है।

अडानी-अंबानी को लगा बड़ा झटका, घट गई दौलत, एलीट सेंटी बिलेनियर्स क्लब से बाहर

न्यूनतम निवेश: Minimum Investment

बता दें कि आईपीओ के लिए रिटेल सब्सक्राइबर्स 190 शेयरों वाले एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे जिनकी टोटल वैल्यू 14,820 रुपये है। छोटे NIIs के लिए न्यूनतम 2,660 शेयरों का 14 लॉट साइज़ जबकि बड़े NIIs के लिए 12,920 शेयरों का 68 लॉट साइज़ रखा गया।

विशाल मेगा मार्ट केआईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Kfin Technologies है। वेबसाइट पर जाकर आप यह चेक कर सकते हैं कि आपको आईपीओ मिला या नहीं।

स्टेप 1
सबसे पहले रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं। विशाल मेगा मार्ट के लिए रजिस्ट्रार Kfin Technologies है।

स्टेप 2
अब वेबसाइट पर दिख रहे Products ऑप्शन में जाएं, इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इंतजार करें। इसके बाद investors सेक्शन में आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस पर क्लिक करें।

स्टेप 3
अब स्क्रीन पर दिखने वाले पांच लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।

स्टेप 4
इसके बाद कंपनी का नाम, अकाउंट नंबर/डीमैट अकाउंट/पैन नंबर और कैप्चा नंबर एंटर करें।

स्टेप 5
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें और अब आपके सामने स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।