अमेरिकन टू व्हीलर वाहन निर्माता कम्पनी विक्ट्री मोटरसाइकिल ने इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल इम्पल्स टीटी लॉन्च की है, जिसकी कीमत 20,000 यूएसडी (12.79 लाख रुपए) रखी गई है। कम्पनी ने बाइक को केवल यूएस मार्केट में ही उतारा है और जल्द ही डिमांड के अनुसार इसे दूसरे देशों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
बाइक की डिजायन की बात करें तो इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। फीचर्स पर नजर डालें तो ट्विन 310एमएम ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके फ्रंट व्हील में 4 पिस्टन कैलिपर व ब्रेम्बो सिंगल और रियर में ब्रेम्बो ट्विन पिस्टन कैलिपर ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 120-70 जेडआर17 व रियर में 58डब्ल्यू/180-55 जेडआर17 साइज के टायर दिए गए हैं जो सड़क पर अपनी बेहतर परफॉरमेंस देते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटरसाइकिल में मेग्नेट एसी इंडक्ट इलेक्ट्रॉनिक इंजन दिया गया है, जो 54बीएचपी की पावर व 80.7एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक की टॉप स्पीड 110मील/घंटा है। इस मोटरसाइकिल में दो चार्जर लगाए गए हैं, जिससे चार घण्टे में यह फुल चार्ज हो जाती है। एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद बाइक 57 मिल का सफर तय करने में सक्षम है।
By : bikedekho.com
