वेदांता लिमिटेड बाल्को और ओड़िशा के झारसूगुड़ा स्थित संयंत्रों में क्षमता बढ़ाकर चालू वित्त वर्ष में 17 लाख टन एल्यूमीनियम उत्पादन की योजना तैयार कर रही है।

वेदांता लिमिटेड समूह के मुख्य कार्यकारी टॉम एल्बानीज ने कहा, ‘इस साल एक अप्रैल से हम बाल्को और ओड़िशा में अपना एल्यूमीनियम उत्पाद बढ़ा रहे हैं। हम उम्मीद करेंगे कि इस साल बाल्कों में हर तरह के उत्पादों के उत्पादन में बढ़ोतरी हो।’

उन्होंने कहा, ‘ओड़िशा में हमारे पास चार तरह के उत्पाद हैं जिनका उत्पादन बढ़ाएंगे।’ एल्बानीज ने कहा, ‘इससे हमारा कुल सालाना उत्पादन सालाना करीब 16-17 लाख टन हो जाएगा।’