Varun Dhawan Net worth:वरुण धवन ने हाल ही में Instagram पर अपनी जिंदगी में आने वाले नन्हे मेहमान से जुड़ी जानकारी शेयर की। वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं। नताशा प्रेग्नेंट हैं और दोनों फिलहाल इस खूबसूरत फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। वरुण ने इंस्टा पर पत्नी नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘हम माता-पिता बनने वाले हैं। आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है। #myfamilymystrength’। वरुण धवन मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से वरुण ने अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड में कई हिट फिल्म अपने नाम कर चुके वरुण की नेट वर्थ, कार और प्रॉपर्टी के बारे में विस्तार से…
वरुण धवन एक लग्जरी और स्टायलिश लाइफ जीते हैं और उनके पास करीब 381 करोड़ रुपये की संपत्ति है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके वरुण ने अब तक ‘बदलापुर’, कुली नं.1 रीमेक, स्ट्रीट डांसर 3डी, कलंक, सुई धागा, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, अक्टूबर, जुग-जुग जियो जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी है। वह ना केवल ऑन-स्क्रीन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी अल्ट्रा-लग्जीरियस लाइफ जीते हैं।
मुंबई में 20 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट
वरुण धवन के पास मुंबई के जुहू में एक शानदार घर है। 2017 में खरीदा गए इस अपार्टमेंट की वैल्यी करीब 20 करोड़ रुपये है। एलीगेंट इंटरीयिर वाले वरुण और नताशा के इस घर में एक बड़ा लिविंग रूम, एक जिम और स्टायलिश बेडरूम हैं। इस घर में एक फोटो वॉल बनाई गई है जिससे इसमें एक पर्सनल टच मिलता है।
लग्जरी कार और बाइक के शौकीन हैं वरुण धवन
वरुण धवन के पास कई महंगी कारों और बाइक का कलेक्शन है। उनके पास Audi Q7 है जिसकी कीमत 89.90 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic (88 लाख रुपये) और रग्ड Land Rover LR3 (59 लाख रुपये) जैसी महंगी कारें भी हैं।

वहीं बात करें बाइक की तो वरुण के पास Royal Enfield बाइक है जिसकी कीमत करीब 2.40 लाख रुपये है। उनके पास एक शानदार Polaris Sportsman 850 क्वाड बाइक भी है जिसकी टोइंग क्षमता 680 किलोग्राम की है। इस बाइक में कई सारे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं।
वरुण जब सिल्वर स्क्रीन से दूर होते हैं तो वह अपने ट्रैवन के पैशन को पूरा करने में बिजी होते हैं। उन्हें अकसर बीच डेस्टिनेशन पर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी और विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ Swiss Alps में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था।
Varun Dhawan Net Worth
वरुण धवन हिंदी सिनेमा के उन युवा अभिनेताओं में से एक हैं जो सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। Celebrity Net Worth के मुताबिक, वरुण धवन की नेट वर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर (करीब 381 करोड़ रुपये) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी फिल्म Coolie No. 1 के लिए वरुण ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।