वड़ोदरा नगर निगम (वीएमसी) स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरे चरण के लिए चिन्हित शहरों में शामिल होने के मकसद से नया प्रस्ताव भेजेगा।
वड़ोदरा के निगम आयुक्त विनोद राव ने बताया, ‘‘स्मार्ट सिटी की तीसरी सूची में वड़ोदरा को शामिल करने के लिए 30 जून को केंद्र सरकार को संशोधित प्रस्ताव सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर चयन हो गया तो शहर को अगले पांच वर्षों में 500 करोड़ रूपये का अनुदान मिलेगा। निगम ने ‘पीडब्ल्यूसी इंडिया’ के माध्यम से संशोधित प्रस्ताव तैयार किया है।
इस प्रस्ताव में जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित स्वच्छता व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन, सस्ता आवास, आईटी संपर्क एवं डिजिटलीकरण, नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा का उल्लेख है। वड़ोदरा गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी है और यह कई कारपारेट समूहों का प्रमुख केंद्र है।