उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार अच्छी ख़बर लेकर आई है। राज्य सरकार ने एचआरए, यानी मकान किराया भत्ता 20 फ़ीसदी बढ़ाने के फै़सले पर अपनी मंज़ूरी दे दी है।

वेतन बढ़ाने के लिए कमिटी भी बनाई जा चुकी है।यूपी के तकरीबन 11 लाख कर्मचारियों को अब बढ़े हुए एचआरए का फ़ायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं।

ऐसे में राज्य सरकार का कर्मचारियों को दिया गया यह तौहफ़ा रणनीतिक रूप से राजनैतिक फ़ायदा उठाने की कोशिश भी बताया जा रहा है। बहरहाल, अखिलेश सरकार इस फ़ैसले से अपने खाते में कितने वोट बटोर सकेगी यह तो चुनाव के समय ही पता लगेगा।

एचआरए में बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार ने जून 2016 में मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में समिति बनाई थी। इस फै़सले के बाद कर्मचारियों के एचआरए में 150 से 2000 रुपये तक का इज़ाफ़ा होगा