भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने के लिए अमेरिकी उद्योग से जुड़ी शीर्ष संस्था, यूएसआईबीसी ने अगले दो साल के दौरान 100 अमेरिकी सांसदों की भारत यात्रा की योजना बनाई है ताकि वे शीर्ष भारतीय नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात कर सकें। अमेरिका भारत व्यावसायिक परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, ‘हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम दोनों सदनों को भारत के बारे में सही जानकारी मुहैया कराएं। इसका सबसे अच्छा तरीका है वे खुद जाकर महसूस करें कि भारत, उसकी संस्कृति, राजनीति और खान-पान क्या है।’ अघी ने कहा, ‘और मुझे लगता है कि वे इस पर सहमत होकर वापस लौटेंगे कि भारत महत्वपूर्ण सहयोगी है, उनकी अनेक व्यवस्थायें समान है, लोकतंत्र है, प्रेस है जो काफी सक्रिय है।’ उन्होंने कहा कि यूएसआईबीसी ने अगले दो साल में दोनों सदनों के कम से कम 100 सांसदों को भारत यात्रा पर ले जाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इन सांसदों से बातचीत करना और इन्हें भारत ले जाना महत्वपूर्ण है।’
भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने भारत यात्रा पर जाएंगे अमेरिकी सांसद: यूएसआईबीसी
यूएसआईबीसी ने अगले दो साल में दोनों सदनों के कम से कम 100 सांसदों को भारत यात्रा पर ले जाने का लक्ष्य रखा है।
Written by भाषा
वॉशिंगटन

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 09-09-2016 at 15:48 IST