भारत और अमेरिका के बीच अगले सप्ताह होने वाली पहली रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता से पहले ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ संबंध और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम इस वार्ता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ 22 सितंबर को विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में भारत और अमेरिका के बीच आयोजित होने वाली रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह उत्तर दिया।

उन्होंने कहा, ‘ ऐसे कई मामले हैं जिन पर हम भारत के साथ मिलकर काम करते रहना चाहते हैं। यह एक मजबूत संबंध है, हम इसे और अधिक मजबूत बनाने के तरीके खोजना चाहते हैं- भले ही यह विकास कार्यक्रमों के जरिए आर्थिक संबंधों की बात हो या सुरक्षा मोर्चे पर सहयोग बढाने का मामला हो।’ किर्बी ने कहा, ‘ कई मामलों पर काफी कुछ बात करने को है। हम इस वार्ता का इंतजार कर रहे हैं।’