आयातकों तथा बैंकों की तरफ से डॉलर मांग के कारण विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार (22 अगस्त) को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 16 पैसे टूटकर तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर 67.21 पर खुला। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार (20 अगस्त) को रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ 67.05 पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में इस साल ब्याज दर बढ़ने के संकेत के बीच कुछ प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में भी डॉलर मजबूत हुआ। इससे भी रुपए की धारणा पर असर पड़ा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष स्टेनली फिशर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है। उनके इस बयान के बाद यह संकेत लगाए जा रहे हैं कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दर बढ़ा सकता है। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से गिरावट पर कुछ विराम लगा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 57.53 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,134.53 अंक पर खुला।