ब्रिटेन की लग्ज़री मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में अपनी मॉडल लाइनप को बढ़ाते हुए मिड-वैट सेग्मेंट में एक नया मॉडल टाइगर एक्सआर 800 को लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए (एक्सषोरूम दिल्ली) रखी गई है।
टाइगर रेंज में एक्सआर अब तक की सबसे किफायती बाइक है। इस मॉडल रेंज को एक्ससी और एक्ससीएक्स की तरह ही ऑफ राइडिंग केटेगिरी के लिए बनाया है जो एडवेंचर सफर के लिए काफी असरदार है।
पावर स्पेसिफिकेषन की बात करें तो टाइगर एक्सआर 800 में 800सीसी, लिक्विड कूल्ड, इनलाइन ट्रिपल इंजन लगा है जो 94बीएचपी की पावर 9250आरपीएम पर तथा 79एनएम की टॉर्क 7850आरपीएम पर जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स व इलेक्ट्रोनिक फ्यूल इंजेक्ट सिस्टम भी दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो टाइगर एक्सआर में ट्रैक्षन कंट्रोल व राइड बाइ वायर के साथ ही ट्रिप कम्प्यूटर, 12 वॉल्ट का पावर सॉकेट जैसे एडवांस फंक्षन का इस्तेमाल किया गया है, वहीं ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बाइक के फ्रंट व्हील में 308एमएम व रियर में 255एमएम डिस्क ब्रेक काफी असरदार हैं।
इसके अलावा, बाइक में 19 इंच के स्टाइलिष अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ एडजेस्टेबल क्लच लीवर्स भी मौजूद है जो लम्बे सफर में सुविधाजनक हैं।
कंपनी नई ट्रायम्फ टाइगर एक्सआर 800 पर दो साल की फैक्ट्री वाॅरंटी के साथ बेहतर माइलेज का वायदा भी दे रही है।